सभी खबरें

किराना दुकान खोलने पर व्यापारी को टीआई ने लगाई फटकार, 

किराना दुकान खोलने पर व्यापारी को टीआई ने लगायी फटकार, 

होम डिलेवरी की छूट पर फुटकर समान बेचने की नही है  परमिशन- टीआई सोनी

सनावद से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – लॉक डाउन में प्रशासन ने आम जनता को घर बैठे राशन उपलब्ध हो इस व्यवस्था को लेकर होम डिलेवरी जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई है ।इसके बावजूद कुछ दुकानदार होम डिलेवरी के साथ ही अपनी दुकानों पर फुटकर ग्राहकी करते नजर आ रहे है ।
जबकि प्रशासन शहर में कोरोना जैसी महामारी में किसी भी प्रकार का कोई अप्रियघटना नही होने के उद्देश्य से किराणा व्यापारियो सहित अन्य लोगो को लॉक डाउन के नियम का पालन करवा रहा है ।वही दुकानदारो द्वारा इसका विरोध कर विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गईं है । सनावद नगर मे किराना व्यापारियों ने स्थानीय टीआई राजेंद्र सोनी द्वारा परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विधायक सचिन बिरला को शनिवार दोपहर  12 बजे एक ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन के माध्यम से समस्त किराणा व्यापारियों ने बताया कि हमारे द्वारा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोगो को घर बैठे होम डिलीवरी के उद्देश्य से दुकान खोलते है ।इसी तरह जब हम दुकान खोलने दुकान पर आए ।तो टीआई सोनी द्वारा दुकान पर आकर मारपीट की गई ।व्यापारियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए थाना प्रभारी पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन के माध्यम से मांग की है । वहीं सनावद टीआई ने इस मामले में बताया कि हमारा सनावद नगर वर्तमान में कोरोना मुक्त है और हम नगर हित मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही करेंगे ।हालांकि प्रशासन ने होम डिलेवरी का समय सुनिश्चित किया है ।लेकिन किराणा व्यापारियो को किसी भी परस्थिति में दुकान खोलकर फुटकर समान बेचने की अनुमति नही दी है ।आपको बतादे की दोपहर 12  से 4 होम डिलीवरी का समय है दुकान खोल कर सामान बेचने का नहीं है ।विधायक ने ज्ञापन लेकर प्रशासनिक अधिकारियो से चर्चा कर समस्या के निराकरण करने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button