अमानवीयता:- इंदौर में बिना काम पूछे सड़क पर आने वालो को बर्बरता से पीट रही है थाना प्रभारी
अमानवीयता:- इंदौर में बिना काम पूछे सड़क पर आने वालो को बर्बरता से पीट रही है थाना प्रभारी
इंदौर:- मध्यप्रदेश में इन दिनों पुलिस की बर्बरता अक्सर कर सामने आती रही है इसी बीच अब इंदौर की थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह सड़क पर बिना कुछ पूछे जांचे आने वाले को बर्बरता से पीट रही हैं.ये अमानवीयता है ..इंदौर राजेंद्र नगर थाना की प्रभारी अमृता सोलंकी सड़कों पर इस तरह निकलने वालों को पीट कर क्या साबित करना चाह रहीं हैं.यह किसी को ज्ञात नहीं हो पाया है पर वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह सड़क पर आने वाले व्यक्ति से यह तक नहीं पूछ रही है कि वह सड़कों पर क्यों निकला है . और बर्बरता से उसे पीटे जा रही हैं.एमपी पुलिस इस काम के लिये नहीं जानी जाती.
यहां देखें पूरा वीडियो :–
https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1387223966750674945?s=19
पर इन दिनों मध्य प्रदेश पुलिस की ऐसी वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है. कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज को बर्बरता से मारा जा रहा है तो कहीं सड़कों पर..
इस महामारी में हर व्यक्ति अपना जान बचाना चाहता है और चाहता है कि वह वाकई बेवजह घरों से बाहर ना निकले और अगर कोई घरों से बाहर निकल रहा है तो उसके पीछे जरूर कोई ना कोई वजह होगी पर थाना प्रभारी हर चीज को अनदेखा कर रही हैं.