गोवा में तीन नए मरीज़ों की पुष्टि, भारत में कोरोना संक्रमित की संख्या 606 पहुंची
गोवा में तीन नए मरीज़ों की पुष्टि, भारत में कोरोना संक्रमित की संख्या 606 पहुंची
देश में लॉकडाउन की बावजूद हर रोज़ कोरोना के नए मरीज़ों की पुष्टि हो रही है और अब गोवा में 3 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है और तीनों संक्रमित व्यक्ति हाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोवा में बुधवार को संक्रमण के तीन मामले सामने आए. इससे पहले गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं था. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने यहां देर रात जारी बयान में बताया कि गोवा में कोविड-19 संक्रमण के जो तीन संदिग्ध थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों मरीजों की आयु 25, 29 और 55 वर्ष है और तीनों पुरुष हैं. वे स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से गोवा लौटे थे. उन्होंने बताया कि मरीजों को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और तीनों की हालत स्थिर है.वही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि अब 606 जा पहुंची है।