प्रदेश में बढ़ा कोरोना का कहर, इंदौर में मिले 10 पॉजिटिव केस, मचा हड़कंप…!
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में आया था। जबलपुर के बाद राजधानी भोपाल में, ग्वालियर में, शिवपुरी जिले, इंदौर और उज्जैन में मामला सामने आया है। इस तरह प्रदेश के 6 जिलों में अब तक संक्रमण पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर इंदौर में 10 मामले सामने आए हैं वहीं, एक की मौत हो गई हैं। राजधानी भोपाल में भी 2 मामले सामने आए हैं। उज्जैन निवासी एक महिला की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में मृत्यु हो गई। बुधवार दिन में महिला सहित 5 मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, जो देर रात बढ़कर 10 हो गए। पांच नए मरीज उसी महिला के परिवार के हैं और रिश्तेदार हैं, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
कहा मिले कितने केस
राजधानी भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 1, इंदौर में 10, उज्जैन में 1 और जबलपुर में 6 मामले सामने आ चुके हैं।
सीएम शिवराज ने की यह अपील
सीएम शिवराज ने बुधवार को प्रदेश की संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की। साथ ही जनता को आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करके मुख्यमंत्री लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में लोगों से दान देने की भी अपील की।