भाजपा के इस दिग्गज नेता ने खोला "सिंधिया" के खिलाफ मोर्चा, दिया ये बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद अब पार्टी के कई नेता धीरे धीरे उनके खिलाफ हमला बोल रहे हैं। हालही में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Former MP Premachand Guddu) ने सिंधिया पर निशाना साधा था। अब भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता जयभानसिंह पवैया (Jaibhansingh Pawaiya) ने सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब जयभानसिंह पवैया (Jaibhansingh Pawaiya) ने सिंधिया के खिलाफ हमला बोला हो। जब सिंधिया कांग्रेस (Congress) में थे जब भी वो पवैया के निशाने पर थे। आज बीजेपी में शामिल होने के बाद भी वो पवैया के निशाने पर है। दोनों नेता एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते रहे है।
बता दे कि आज मीडिया (Media) से बातचीत के दौरान उन्होंने सिंधिया का घेराव किया, ओर कहा कि जिस सोच के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहा, शायद मोदी की मिमिक्री करने वाले पुराने कांग्रेसी नेता उसे त्याग कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मोदी के कामों से सिंधिया का हृदय परिवर्तन हुआ होगा तभी बीजेपी में शामिल हुए।
इस से पहले प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि पूर्व प्रदेश सरकार में किसानों की भलाई चाहने वाले सिंधिया क्यों नही अब किसानों और प्रदेश की जनता के लिए सड़कों पर उतर रहे जबकि कोरोना संकटकाल मे किसानों की हालत खराब हैं। इतना ही नही गुड्डू ने सिंधिया के परिवार पर भी सवाल खड़े किए थे।