तीन बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से एक व्यक्ति की हुई मौत, चार व्यक्ति हुए घायल

तीन बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से एक व्यक्ति की हुई मौत, चार व्यक्ति हुए घायल
कुक्षी/मनावर मार्ग पर अंबाडा चोर बावड़ी के बीच आज शाम 4:30 बजे के बीच शादी समारोह बाइक से में जा रहे व्यक्तियों की के तीन तीन मोटरसाइकिल है आपस में भिड़ने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई चार व्यक्ति घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति गंभीर घायल होने से बड़वानी रेफर किया गया
कुक्षी थाने से मिली जानकारी के अनुसार अंबाडा चोर बावड़ी के बीच आज मोटरसाइकिलो की आपस में भिड़ंत होने से मौके पर विकास पिता लक्ष्मण 22 वर्ष बमोरी की मौत हो गई एवं रमेश पिता जाम सिंह दुखाल सिंह उम्र 33 वर्ष जामलिया को गंभीर घायल होने पर बड़वानी रेफर किया गया वहीं चंदर सिंह पिता गोरकी 33 वर्ष, संजय पिता पर्वत 28 वर्ष निवासी की चिपराटा, तिरु पिता मालसीह उम्र 40 वर्ष निवासी जमानिया घायल हुए जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी पर किया गया
कुक्षी थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया दुर्घटना की जानकारी मिलते हैं कुक्षी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कुक्षी थाने के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह तोमर दुर्घटना मामले की जांच कर रहे हैं