उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा दूरदर्शन को सौंपा

उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा दूरदर्शन को सौंपा
- दिसंबर माह में पढ़ाई कराने का जारी किया टाइम टेबल
- यूजी के विद्यार्थियों के लिए लगभग 300 से अधिक लेक्चर तैयार
- 12 अक्टूबर से अभी तक 135 लेक्चर का प्रसारण दूरदर्शन किया जा चुका
द लोकनीति डेस्क भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा दूरदर्शन को सौंप दिया है। विभाग द्वारा रविवार को दिसंबर माह में दूरदर्शन से पढ़ाई कराने का तीसरा टाइम टेबिल जारी कर दिया । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी की कक्षाओं के लिए 12 अक्टूबर से दूरदर्शन के माध्यम से वीडियो व्याख्यान का प्रसारण किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के कारण अभी तक कॉलेज नहीं खुले हैं, इसलिए दूरदर्शन से प्रसारण का एक-एक माह का टाइम टेबिल जारी किया जा रहा है। अब दिसंबर में भी कॉलेज खुलने की उम्मीद नहीं है, यही कारण है कि विभाग ने अब 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक टाइम टेबिल जारी कर दिया है। कॉलेज में यूजी की ऑनलाइन क्लासें चलाई जा रही हैं, लेकिन ऐसे विद्यार्थी जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें टाइम टेबिल के अनुसार वीडियो लेक्चर से लाभान्वित होने के लिए एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप माध्यम से निकट के ग्राम पंचायत में वीडियो व्याख्यान में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
300 लेक्चर तैयार, 135 का प्रसारण : उच्च शिक्षा विभाग उपसंचालक धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि विभाग द्वारा यूजी के विद्यार्थियों के लिए लगभग 300 से अधिक लेक्चर तैयार करा लिए गए हैं। इनमें 12 अक्टूबर से अभी तक 135 लेक्चर का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी रिकार्डिंग कराई जाएगी। अभी कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा विषयों के चयन व दस्तावेज़ सत्यापन के साथ सेकंड व थर्ड ईयर के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन किया जा रहा है इसके अलावा बीएड की काउंसलिंग व सत्यापन का काम सौंपा गया है।