क्या होता है CAA का मतलब ये बताएगी बीजेपी, करेगी 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस और निकालेगी रैलियां
नई दिल्ली / खाईद जौहर – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा हैं। इस कानून का सबसे ज़्यादा विरोध अब राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में देखा गया हैं। इस विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी ने इस कानून को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं। बता दे की इस कानून को लोगों तक सही तरीके से पहुंचना और इस कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए बीजेपी ने अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की योजना करीब 3 करोड़ परिवारों को नागरिकता कानून के संबंध में जानकारी देने की हैं। साथ ही हर जिले में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में रैली और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी के नेता इस कानून के बारे में लोगों को स्पष्ट जानकारी देने के लिए 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।