सभी खबरें

अशोक नगर:- भाजपा से कांग्रेस में आए इस नेता का छलका दर्द, कहा "मेरे वकील कमजोर इसीलिए नहीं मिला टिकट"

भाजपा से कांग्रेस में आए इस नेता का छलका दर्द

 अशोकनगर/गरिमा श्रीवास्तव:-  मध्य प्रदेश की बदलती राजनीति में दलबदल कार्यक्रम लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस में शामिल हुए इस नेता के सपनों पर पानी फिर गया. गोपाल कोल को अशोक नगर(Ashok Nagar) सीट से टिकट नहीं मिला. उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि उन्हें कांग्रेस अशोकनगर सीट से उम्मीदवार बनाएगी पर कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर दी और उन्हें जगह नहीं मिली. 

 जिसके बाद गोपाल कोल(Gopal Kol) ने कहा कि उनका वकील कमजोर था इसीलिए उन्हें टिकट नहीं मिली. आशा दोहरे के वकील की बात मानी गई लिहाजा उन्हें टिकट मिल गया… 

 मध्यप्रदेश(MP) की बदलती ना आए राजनीति में एक के बाद एक राजनेताओं की नाराजगी सामने आ रही है. वहीं भाजपा(BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टी ने उपचुनाव(By-Election) के लिए कमर कस ली है. 

 अब देखना यह होगा कि गोपाल कोल की नाराजगी से क्या कांग्रेस पार्टी पर कोई असर पड़ता भी है या नहीं….? 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button