सभी खबरें

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के बेटे ने संभाली, उपचुनाव में जनसंपर्क की कमान 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के बेटे ने संभाली, उपचुनाव में जनसंपर्क की कमान 

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट

रायसेन-मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घड़ी  जैसे जैसे नजदीक आने लगी है वैसे वैसे लोगो मे जिग्ज्ञाषा के साथ साथ अपने भाबी उम्मीदवार  के प्रति जन-समर्थन  जुटाने के प्रयाश प्रारम्भ हो चुके है ! ऐसे में उम्मीदवार के साथ साथ उसके परिवार की भी भूमिका भी जनसंबाद में महत्वपूर्ण हो जाती है! रायसेन जिले की साँची विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर अशीन डॉ प्रभुराम चौधरी के कोरोना पोस्टिव होने के बाद से ही उनके बडे  पुत्र पर्व चौधरी व छोटे पुत्र रौनक चौधरी ने अपने पिता के प्रचार-प्रसार ओर लोगो से जनसंबाद की बागदौड अपने कंधों पर ले ली है जिसके चलते दोनों भाई क्षेत्र के अगल अलग हिस्सों में पहुँच कर लोगो से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जान रहे है !बाहि लोगो का भी स्नेह और प्रेम स्वास्थ्य मंत्री के दोनों बेटों को भरपूर मिल रहा है इसी क्रम में आज पर्व चौधरी ने साँची विधानसभा के ग्राम वनगमा,धनोरा,ब्यावरा,पेमत, बंछोड,वीरपुर,महुजगिर,मानपुर आदि गांव का दौरा कर लोगो से जनसंबाद कर उनकी समस्याओं का जायजा लेते हुए अपने पिता के लिए समर्थन की मांग की बाहि पर्व चौधरी से की गई चर्चा के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की जो छोटी छोटी मूलभूत समस्ये है उनका जल्द ही निराकरण किया जायेगा और लोगो के आशीर्वाद से उप चुनाव में विजय हमारी ही होगी !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button