देश में कोरोना से 33 लाख मौतें, केंद्र ने राज्यों से मांगा ऑक्सीजन की कमी से मौतों का डाटा
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया है की देश में कोरोना से 33 लाख मौतें हुई हैं, सरकार ने कहा है की कोरोना संबंधी डेटा का पारदर्शी तरीके से संधारण किया जाता है| कुछ मीडिया रिपोर्ट में मौतों के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया| केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस साल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौतों पर डेटा उपलब्ध कराने को कहा है|
सूत्रों के मुताबिक 13 अगस्त को मानसून सत्र से पहले सूचनाओं को एकत्र कर संसद में पेश किया जाएगा | पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने के केंद्र सरकार के बयान पर विवाद खड़ा हो गया था ,कई राज्य भी कह चुके हैं की उनके यहाँ ऐसी कोई मौत नहीं हुई जबकि गोवा में मई में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई | आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक अस्पताल में 11 Covid रोगियों की ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के बाद मौत हो गयी थी |