ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां: हाथ में सिगरेट और कार की छत पर किया डांस: देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी भोपाल में अक्सर हैरान कर देने वाले मामले सामने आते है। ऐसा ही मंजर एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर देखने को मिला है, जहाँ बीच सड़क कार की छत के ऊपर खड़े होकर हाथों में सिगरेट लिए युवक की स्टंटबाजी और डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक जिस कार के ऊपर यह युवक डांस कर रहा था, वो बिना नंबर प्लेट की थी। वहीं इस घटना के दौरान कार के अंदर करीब चार युवक मौजूद थे। यह वीडियो सिंगार चोली एयरपोर्ट रोड का बताया जा रहा है।
जिस दौरान कार की छत पर युवक गानो की धुन पर डांस कर रहा था, वहीं सड़क पर चलते किसी राहगीर ने भी उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक की जरा सी लापरवाही उसकी जान पर भी बन सकती थी। बहरहाल अब ये देखने वाली बात होगी कि यातायात पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।