सभी खबरें

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट : बड़ा घोटाला आया सामने, जांच में जुटी EOW 

मध्यप्रदेश/भोपाल : भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत जमीन नीलामी में भारी गड़बड़ी और घोटाला सामने आया हैं। दरअसल, टीटी नगर इलाके में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा हैं। इस इलाके में करीब 100 एकड़ जमीन को बेचा जाना हैं। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1500 करोड़ रुपये है, इसमें से कुछ जमीन की नीलामी भोपाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने पिछले दिनों कर दी हैं। इस राशि का उपयोग अलग-अलग क्षेत्र के 23 प्रोजेक्ट पूरा करने में किया जाना हैं। आरोप है कि नीलामी के पहले जमीन पर निर्माण की शर्तें कुछ और थीं, लेकिन नीलामी के बाद जमीन आवंटित होते ही शर्तों को बदल दिया गया। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि अधिकारियों ने बिल्डर्स से साठ-गांठ कर जमीन हासिल कर ली है, जबकि अन्य बिल्डर्स ने सभी शर्तों को पूरा किया था। 

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी के नाम पर भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक स्मार्ट रोड का टेंडर 31 करोड़ रुपए में हुआ था। 27 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने ठेकेदार को 32 करोड़ का भुगतान कर दिया, जबकि एग्रीमेंट में कान्ट्रेक्ट वेल्यू किसी भी स्थिति में न बढ़ाने की शर्त थी। 

वहीं, अब इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू (EOW) में की गई हैं। EOW अब इस मामले की जांच कर रहा हैं। EOW को मिली शिकायत में नीलामी की शर्तों में हेराफेरी कर कई नामी बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा हैं। यह शिकायत उन बिल्डर्स की ओर से की गई है, जिन्हें शर्तें पूरी करने के बाद भी स्मार्ट सिटी में जमीन नहीं मिली। कहा जा रहा है कि इस जमीन नीलामी केस में अब EOW संबंधितों के बयान दर्ज करेगा। इसके लिए वो जल्द ही नोटिस जारी कर सभी को बयान के लिए तलब करेगा। अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई हैं। जांच और तथ्यों के आधार पर EOW अपनी आगे की कार्रवाई कर रहा हैं। 

बता दे कि घोटाले का आरोप मध्‍य प्रदेश के दो आईएएस अफसरों पर भी लगा हैं।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button