उत्तराखंड आपदा:-कुल 204 लापता लोगों में से 36 शव बरामद,10 शव की हो गई है पहचान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड आपदा:-कुल 204 लापता लोगों में से 36 शव बरामद,10 शव की हो गई है पहचान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड/ चमोली:- उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बड़ी संख्या में जानमाल को नुकसान पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है इस बीच आज DGP अशोक कुमार ने बताया कि कुल 204 लापता लोगों में से 36 शव बरामद हो चुके हैं अभी भी 168 लोग लापता हैं। 36 शव में से 10 की पहचान हो गई है.
तपोवन टनल के 12 मीटर नीचे छोटी टनल है जहां संभावना थी कि कुछ लोग फंसे हुए हैं लेकिन हम कल 6 मीटर तक ही ड्रिल कर पाए थे लेकिन आज हम वहां दूसरी मशीन लगाकर फिर से ड्रिल करने का प्रयास करेंगे.
SDRF DIG ने कहा कि संभावना व्यक्त की जा रही है कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर पानी जमा हुआ है इसको देखते हुए आज SDRF की 8 टीम को वहां रवाना किया गया है और वो वहां देखेंगे कि वहां पर क्या स्थिति है तभी हम आगे की कार्रवाई को अंजाम दे सकेंगे.
नदी के किनारे फंसे शव को निकालने की कोशिश जारी :-
NDRF के कमांडेंट ने बताया, “लगातार हमारी टीम यहां काम कर रही है। नई मशीनों के द्वारा भी यहां काम शुरू हो चुका है। नदी के किनारे भी हम अपनी एक टीम भेज रहे हैं ताकि वहां रास्ते में जो शव फंसे हो उसका पता लगा सकें।”