पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नई पहल, अब करा ऐसा काम, हो रही है जमकर तारीफ
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – हमेशा सफाई अभियान से चर्चा में रहने वाले पूर्व कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि इस बार वो किसी नाले नालियों की गंदगी और सड़क की झाड़ू करने को लेकर नहीं बल्कि कोरोना के बढ़ता संक्रमण को लेकर हैं।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते केहर को देखते हुए पूर्व मंत्री तोमर ने ग्वालियर क्षेत्र के कोरोना संक्रमित संभावित मरीजों के लिए एक सेंटर प्रारंभ किया हैं।
यह सेंटर ग्वालियर क्षेत्र में श्याम वाटिका, सिमको तिराहा बिरला नगर पुल के पास कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के लिए निशुल्क तैयार किया हैं। जानकारी के अनुसार इस सेंटर में कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के रहने एवं खाने-पीने सहित चिकित्सकों का दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी जिसमें संभावित मरीज आराम से रहकर और लोगों को भी संक्रमित ना कर सके।
वहीं, पूर्व मंत्री तोमर ने बताया कि इस समय हमारा देश एक गहरे संकट से गुज़र रहा हैं। इस संकट के दौर में हम आम जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि चुकी ग्वालियर में भी कोरोना से पीड़ित कुछ मरीज़ मिले है इसलिए हमनें ये तैयार किया हैं।