Dhar : लॉक डाउन के बीच चोरों ने गैस टंकी से भरी पिक अप वैन
- Lockdown के दौरान पुलिस को चुनौती
टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम चूनपिया में एक गैस की टंकी से भरी हुई पिकअप चोरी हो गई। एक तरफ सरकार लॉकडाउन के चलते घर बैठे सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है वहीं दूसरी ओर चोर लुटेरों को इस का प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा है। उन्हें लोगो की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। गुरुवार दोपहर को एच पी गैस कंपनी की एक पिकअप वाहन जिसमे 60 गेस टंकी भरकर गंधवानी सेटांडा के नजदीक चुनपिया आए थे ,यहां 40 टंकी का वितरण कर जा रहे थे। 20 से 25 लुटेरों ने गाड़ी रोक ली तथा बिक्री हुई टंकी की राशि करीब 43हजार 500 रूपए नगद 20 टंकी भरी हुई तथा 40टंकी खाली पिक अप सहित ले गए गाड़ी तथा एजेंसी के मालिक सन्दीप सोंलकी टांडा थाने पहुचे।
गाड़ी के ड्रायवर अनिल रावत निवासी बलवारी ने बताया कि गाड़ी में दरियाव मंडलोई , कुलदीप हम तीन लोग थे। चुनपिया टंकी वितरण कर वापस जा रहे थे अचानक 20से 25 लोगो ने रोड पर पत्थर जमा कर घेराबंदी की तथा नगदी रुपए 4 मोबाइल एक चांदी का कड़ा कर एवं टंकियो से भरी पिकउप ले गए।