सभी खबरें

Big Breaking : भारत में कोरोना वायरस फैलाने कि हो रही है साज़िश ,SSB ने किया खुलासा

Bhopal Desk ,गौतम कुमार 

  • सीमा पार कर भारत आए इन लोगों का मकसद भारत में कोरोना संक्रमण फैलाना है

भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। अब इस बीच खबर आई है कि भारत (India) को इस जंग में नाकाम करने के लिए सीमा पार से साजिश रची जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल (Nepal) से एक समुदाय विशेष के करीब 40-50 संदिग्ध लोग भारतीय सीमा में कोरोना वायरस फैलाने के मंसूबे से घुसे हैं। दरअसल सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) से मिले इनपुट्स के आधार पर पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर इस मसले पर अलर्ट (Alert) रहने को कहा है। सीमा पार कर भारत आए इन लोगों का मकसद भारत में कोरोना संक्रमण फैलाना है। 

We're enforcing strict lockdown&Nepal has been doing the same by augmenting their deployment. The letter is based on intelligence input about a criminal.We're looking into it: DG SSB on alleged infiltration by a criminal along with multiple COVID19 suspects from Indo-Nepal border pic.twitter.com/nuo6Ae6L1K

— ANI (@ANI) April 10, 2020

“>http://

वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि पड़ोसी देश नेपाल का रहना वाला एक व्यक्ति भारत में कोरोना वायरस फैलाने की योजना बना रहा है। इस बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने इस पत्र में लिखा है कि एसएसबी से उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई है कि नेपाल का रहने वाला जालिम मुखिया नाम का एक व्यक्ति भारत में कोविड-19 महामारी फैलाने की योजना बना रहा है। जालिम मुखिया भारत और नेपाल के बीच अवैध हथियार की सप्लाई और तस्करी में भी शामिल है। उन्होंने एसपी से अनुरोध किया है कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ाई से निगरानी की जाए। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में जालिम मुखिया नेपाल के पार्षद जिला स्थित सेरवा थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव का निवासी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को यह पत्र 6 अप्रैल को लिखा है। हालांकि इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

SSB did not say people have infiltrated from Nepal, they have only stated that there is a possibility. We have alerted police and Union Home Ministry has been informed. Nobody will be allowed to enter from our borders: Bihar Additional Chief Secretary (Home) Amir Subhani pic.twitter.com/dz4X96FkBf

— ANI (@ANI) April 10, 2020

“>http://

बिहार सरकार ने गृह मंत्रालय को इस बाबत अवगत करा दिया है। बता दें कि सीमा से कोरोना महामारी को फैलाने की साजिश का बड़ा पर्दाफाश हुआ है, जिसमें कहा गया है कि नेपाल में बैठा तस्कर जालिम मुखिया नेपाल से 40-50 कोरोना संदिग्धों को भारत में प्रवेश कराना चाहता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button