सभी खबरें

उज्जैन कलेक्टर ने दिए आदेश, बिना मास्क निकलने पर 10 घंटे तब खानी होगी जेल की हवा

उज्जैन कलेक्टर ने दिए आदेश, बिना मास्क निकलने पर 10 घंटे तब खानी होगी जेल की हवा

 उज्जैन/गरिमा श्रीवास्तव:-
 मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है. प्रशासन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सख्ती दिखा रहा है. 

 उज्जैन कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब जो भी बिना मास्क के दिखाई देगा उसे 10 घंटे जेल में गुजारने पड़ेंगे. 

 कलेक्टर आशीष सिंह ने कोविड-19 को गंभीरता से ना लेने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. 

 इसके साथ ही यह बात भी कही गई है कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है अगर वह घूमते हुए पाए गए तो महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज होगा.. 

तो क्या मध्यप्रदेश में लग जाएगा लॉकडाउन…?? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:-

 देश में कोरोना संक्रमित के प्रति दिन के आंकड़ों में पहले के मुकाबले कमी आई है.. पर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है..

 ऐसे स्थिति को लेकर यह बात सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है…

 पर यह सवाल पूछने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह स्थिति साफ कर दी है कि प्रदेश में वापस से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.. उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति मध्य प्रदेश में नहीं है। इस तरह का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, न ही म.प्र. में इस तरह की कोई भयावह स्थिति है। स्थिति हमारे नियंत्रण में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button