सभी खबरें

"मेरा स्कूल मेरा अधिकार" अभियान के तहत सरकारी स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे चयनित शिक्षक 

“मेरा स्कूल मेरा अधिकार” अभियान के तहत सरकारी स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे चयनित शिक्षक 

 

  •  चयनित शिक्षकों ने चलाया अभियान
  •  मेरा स्कूल मेरा अधिकार अभियान के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे निशुल्क..
  •  सरकार से मांग रहे अपना अधिकार
  •  पूर्व में चयनित शिक्षकों ने किया है बड़ा प्रदर्शन 

 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षक दो हजार अट्ठारह से अपनी नियुक्ति को लेकर परेशान है अलग-अलग तरीके से उनका विरोध प्रदर्शन जारी है पर सरकार की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा.

 इसी बीच अब शिक्षक भर्ती 2018 के प्रावधिक वेटिंग सूची के अभ्यर्थी 21 फरवरी से 26 फरवरी तक “मेरा स्कूल मेरा अधिकार” अभियान चला रहे हैं।

 इसके तहत चयनित शिक्षक अपने क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं।

चयनित शिक्षकों का कहना है कि सरकार गरीब बच्चों को क्वालिफाइड शिक्षकों के पठन-पाठन क्रिया करने से वंचित कर रही है इसलिए वह निशुल्क एक आंदोलन के तहत सरकारी स्कूलों में जाकर पढ़ाएंगे, इसके अलावा उनका कहना है क्योंकि वह एग्जाम क्वालिफाइड हैं उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो गया है इसलिए अब वह अपना अधिकार स्कूल में जाकर लेकर रहेंगे.

वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। यह सरकार को जगाने का भी अभियान है जैसा कि सभी अवगत हैं स्कूल शिक्षा विभाग में 8627 पद और जनजातीय विभाग में लगभग 4000 पदों पर चयनित शिक्षकों की भर्ती शेष रह गई है।

 

 इससे पूर्व में चयनित शिक्षकों ने कई बड़े प्रदर्शन किए सरकार के नाम खून से पत्र लिखें, पर सरकार की तरफ से जवाब में चयनित शिक्षकों को संतुष्ट करने वाली बातें सामने नहीं आती

 आगे देखना होगा कि शिक्षकों के इस अभियान के बाद सरकार का क्या रुख और रवैया रहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button