चयनित शिक्षकों के आंदोलन पर लगेगा पूर्ण विराम, इसी मंगलवार से नियुक्ति के लिए आदेश की तैयारी
- चयनित शिक्षकों को मिलेगी जल्द नियुक्ति
- 3 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनितों के लिए अच्छी खबर
- राजधानी में 13 महीने में कर चुके हैं 13 बड़े आंदोलन
- स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा किया जा रहा है डाटा इकट्ठा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-
मध्य प्रदेश का एक सबसे बड़ा गैर राजनीतिक मुद्दा लगातार गरमाता रहा है. यह बड़ा मुद्दा है चयनित शिक्षकों का..
3 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे सैकड़ों चयनित शिक्षकों की आंखों में सवाल है कि आखिर उनकी नियुक्ति कब होगी..?
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कहा कि सोमवार से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सोमवार यानी कि 20 सितंबर…
तो सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बयान सुनिए जिसमें वह कह रहे हैं कि सोमवार से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी..
अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों के लिए यह बेहद अच्छी खबर साबित हो सकती है. विभाग को शासन द्वारा यह निर्देश मिले हैं कि 48 घंटे में इनकी नियुक्ति संबंधी जो भी प्रक्रिया है वह पूरी कर ली जाए. मंगलवार से विभाग इनके नियुक्ति आदेश को लेकर भी तैयारी कर रही है विभागीय सूत्रों की मानें तो एलाइड सब्जेक्ट वाले 1 साल में 2 डिग्री करने वाले जिन चयनित शिक्षकों को होल्ड पर रखा गया है उनका डाटा भी इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही स्कूलों में खाली पदों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.उच्च न्यायालय इस मामले में जो भी फैसला सुनाएगा उस लिहाज से विभाग इनके नियुक्ति आदेश के बारे में निर्णय लेगा.
चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर राजधानी भोपाल में 13 महीने में 13 बड़े आंदोलन कर चुके हैं. पर अब ऐसा मालूम पड़ रहा है कि इनके आंदोलन पर पूर्ण विराम लग सकता है.
देखना होगा कि आगे जाने शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार का क्या रुख रहता है.
उम्मीद यही है कि चयनित शिक्षकों को इस बार नियुक्ति मिल जाए