सभी खबरें
ED आज करेगी शरद पवार पूछताछ, हंगामे के आसार, धारा 144 लागू
मनी लॉन्ड्रिंग केस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार का नाम आने के बाद आज उनसे बैलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। आज एनसीपी के प्रमुख शरद पवार बैलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगे। हालांकि शरद पवार के पोते रोहित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो मुंबई में जुटे, ऐसे में पूछताछ के दौरान हंगामे की आशंका बढ़ गई हैं।
इसी आशंका को देखते हुए बलार्ड एस्टेट के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई हैं। जबकि शरद पवार ने अपने समर्थकों से ईडी के दफ्तर के सामने इक्कठा ना होने की अपील की हैं।