प्रदेश में अब तक सीधी की हालत सबसे बेहतर, नहीं मिले एक भी कोरोना पॉजिटिव
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- देश व प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते रोगियों के बीच सीधी जिले के लिए राहत यह है कि अभी तक यहां एक भी मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव नहीं मिले हैं। जबकि अब तक जिले से कुल 13 संदिग्ध लोगों के सेंपल जांच हेतु जबलपुर भेजे जा चुके हैं। जिसमे विगत दिवस आठ सेंपल भेजे गए थे, जिसमें रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत रैदुअरिया गांव के कोल परिवार के छ: तथा जिला मुख्यालय सीधी से दो संदिग्ध लोगों के सेंपल शामिल थे। इन सभी की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हो गई है जो निगेटिव है। इसके पहले भी पांच संदिग्ध लोगों के सेंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस प्रकार सीधी जिले में अब तक कोई भी कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत रैदुअरिया गांव में एक परिवार के छ: सदस्यों पर कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण मिलने पर उन्हें संदिग्ध मानते हुए कोरंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाकर उनका सेंपल जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया था। कोल परिवार के ये लोग पंजाब में रहते थे, जो लॉक डाउन के बाद पंद्रह दिन पहले ही अपने घर आए थे, परिवार के सभी सदस्यों में वायरस के संक्रमण के लक्षण आने पर सभी सदस्यों की जांच कराई गई और उन्हे संदिग्ध मानते हुए विगत दिवस उन्हें कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं जिला मुख्यालय में भी अलग-अलग परिवार के दो सदस्यों में कोरोना वायरस कोविड-१९ के लक्षण पाए जाने पर उन्हें संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल के कोरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाकर उनके सेंपल जांच हेतु जबलपुर भेजे गए थे। इनमेें से एक शहर के बनिया कालोनी तथा दूसरा छत्रसाल स्टेडियम के पीछे का रहने वाला था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.आरएल वर्मा ने बताया कि इन आठो संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट जबलपुर से परीक्षण के बाद निगेटिव प्राप्त हुई है।
फैक्ट फाइल-
अब तक कुल स्क्रीनिंग- 15581
अब तक कुल संदिग्ध- 13
रिपोर्ट निगेटिव- 13
रिपोर्ट पॉजिटिव- 00