सभी खबरें

प्रदेश में है 2 मुख्यमंत्री? शिवराज सिंह चौहान और ये… मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश/मुरैना – शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से प्रदेशभर में 100 रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया। इसमें मुरैना जिले की रसोई भी शामिल थी। इसी कार्यक्रम के लिए मुरैना नगर निगम ने आमंत्रण कार्ड छपवाए थे, जिसमें भारी चूक हो गई। मुरैना नगर निगम ने नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री ही बना दिया।

बता दे कि आमंत्रण कार्ड में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फोटो लगाया था, जबकि दूसरी तरफ नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह का फोटो लगा था। दोनों ही फोटो के नीचे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश लिख दिया गया।

लोकार्पण समारोह के इस आमंत्रण पत्र को शहरभर में बंटवा भी दिया गया। लेकिन, जब इस गलती के बारे में लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया। नगर निगम गलती छुपाने का भी प्रयास करता रहा, लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर इस कार्ड की फोटो वायरल हो गई। पूरे शहर में इस भारी गलती की चर्चा होने लगी।

इतना ही नहीं नगर निगम कमिश्नर तक इस गलती के बारे में खबर पहुंच गई, कमिश्नर इस गलती पर भड़क गए। आनन-फानन में नए कार्ड छपवाए गए। पुरानी गलती सुधारते हुए नए कार्ड शहर में बांटे गए। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button