सभी खबरें

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट ने कांग्रेस खेमे में मचाई खलबली, गृह मंत्रालय से कही ये बड़ी बात 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बुुुधवार को हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया ने दोबारा कांग्रेस का हाथ थामा। ग्वालियर के वार्ड नंबर 44 से हिंदू महासभा की टिकट पर पार्षद बने बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। 

नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले हुई इनकी कांग्रेस में कांग्रेस की वापसी पर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई हैं। बीजेपी को तो मानो बैठे-बिठाए एक मुद्दा ही मिल गया। जबकि कांग्रेस में चल रही सियासी अनबन का भी खुलासा हुआ। 

अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट कर हलचल मचा दी हैं। 

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर गोडसे भक्त के कांग्रेस में शामिल होने पर नाराजगी जताई हैं। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि गोडसे के उपासकों के लिए सेंट्रल जेल उपयुक्त स्थान है, कांग्रेस पार्टी नहीं। गृह मंत्रालय भी गोडसे समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे तो उचित होगा। लक्ष्मण सिंह ने इस ट्वीट कमलनाथ, एमपी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी को टैग किया हैं। 

लक्ष्मण ने इस ट्वीट के बाद कांग्रेस और सियासी गलियारों में खलबली मच गई हैं। इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।हैरानी की बात तो ये है कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर इस गोडसे भक्त की एंट्री से कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी फूट खुलकर नजर आने लगी है, जिसे मुद्दा बनाकर सत्ता पक्ष भुनाने में जुट गया हैं। 

इस से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे अरुण यादव ने एक ट्वीट कर कमलनाथ के इस फ़ैसले का विरोध किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – ‘बापू हम शर्मिंदा हैं। महात्मा गांधी अमर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button