CBDT रिपोर्ट खुलासा : कमलनाथ सरकार के तीन तत्कालीन मंत्रियों की बढ़ी मुश्किलें, क्या शिवराज सरकार करेगी इन पर कार्यवाई??
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान आयकर विभाग के पड़े छापों को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, सीबीडीटी की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद कमलनाथ सरकार के तीन तत्कालीन मंत्रियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन तीन मंत्रियों में तत्कालीन महिला एवं बाल विकास की मंत्री इमरती देवी, परिवहन विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खनिज विभाग मंत्री प्रदीप जायसवाल का नाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सीबीडीटी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें इन तीनों के नाम शामिल हैं। सीबीडीटी द्वारा जारी रिपोर्ट में कमलनाथ सरकार के तीन विभागीय मंत्रियों की भूमिका की जांच करने की बात कही गई हैं। कहा जा रहा है कि आगामी दिनों में इन विभागों में मंत्री रहे इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रदीप जायसवाल को लेकर जांच भी शुरू की जा सकती हैं और जांच के उपरांत इन मंत्रियों पर ईओडब्ल्यू द्वारा कार्रवाई भी की जा सकती हैं।
खास बात ये है कि ये तीनों अभी भाजपा के साथ हैं। मार्च में ज्योतिरादित्या सिंधिया के साथ उनके खेमे के 22 विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ के बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसमें इमरती देवी और गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस का नाम शामिल हैं। वहीं, प्रदीप जायसवाल ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया हैं।
मालूम हो कि हालही में मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में डबरा से इमरती देवी चुनाव हार गई हैं। जबकि वर्तमान में मंत्री पद पर गोविंद सिंह राजपूत दावेदार हैं। इसके अलावा भाजपा में प्रदीप जायसवाल को खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया हैं। ये सभी अब भाजपा के साथ है और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार हैं। ऐसे में अब यह देखना खास होगा कि इन मंत्रियों के खिलाफ जांच होती है और जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है या नहीं।
इस से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में काले धन के लेनदेन के मामले में चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हल चल मची हुई हैं।