क्या देश के प्रधानमंत्री भाजपाइयों के लिए मजाक हैं?? कैलाश विजयवर्गीय के बयान से मचा बवाल

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान '‘कमलनाथ की सरकार गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका रहीं'' से सियासी गलियारों मे खलबली मची हुई हैं। भोपाल से दिल्ली तक कांग्रेस हमलावर हैं। साथ ही प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ हैं।
इसी सिलसिले में अब मध्यप्रदेश दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
मुकुल वासनिक ने कहा कि हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरवाई थी और बाद में फिर कैलाश विजयवर्गीय इसी बयान को लेकर कहते हैं कि यह तो मैंने मजाक में कहा था। मुकुल वासनिक ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के नेताओं के लिए मजाक करने की चीज हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा की मैं नही मानता हूँ कि मंच से कैलाश विजयवर्गीय मजाक कर सकते हैं। उन्होंने सही समय पर सच कहा हैं।
वहीं, देश में कल रहे किसान आंदोलन को लेकर मुकुल वासनिक ने कहा कि कृषि कानून बिल को किसानों पर जबरन थोपा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून बिल पास किया जा रहा था। उस समय किसानों के प्रतिनिधियों से किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई और संसद में यह बिल पास कर दिया गया।