सभी खबरें

शिवपुरी/ 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में नक़ल करने से रोका तो पिता-पुत्र ने शिक्षक को चाकू मारा

शिवपुरी(shivpuri)- सरकारी हाईस्कूल गणेशखेड़ा में कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा(exam) के दौरान अतिथि शिक्षक ने छात्र कृष्ण रजक को नकल करने से रोका तो वो गुस्से में आकर कॉपी फाड़ दी और परीक्षा छोड़कर भाग गया। थोड़ी देर बाद अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचकर परीक्षा कक्ष में ड्यूटी दे रहे अतिथि शिक्षक पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया। इससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस(police) ने पिता और पुत्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खोड़ चौकी प्रभारी सुमित सुमन ने बताया कि सोमवार सुबह जब कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही थी, उसी समय परीक्षा देते समय छात्र कृष्ण रजक पुत्र बबली रजक नकल कर रहा था।
विद्यालय के अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य ने जब उसे नकल करने से रोका तो पहले छात्र ने उससे गालीगलौच की, फिर कॉपी फाड़कर घर चला गया। थोड़ी देर बाद वह छात्र अपने पिता को साथ लेकर विद्यालय पहुंचा और शिक्षक से कहासुनी होने के बाद उस पर लाठी से हमला कर दिया। इसी बीच चाकू निकालकर वार कर दिया। इससे अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य लहूलुहान हो गया।
घटना की जानकारी अथिति शिक्षक के बड़े भाई अमृत लाल मौर्य को लगी तो उन्होंने तत्काल इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी चौकी प्रभारी सुमित सुमन को दी। सूचना पर दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर घायल शिक्षक का उपचार खोड़ अस्पताल में कराया। दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button