सभी खबरें
नई दिल्ली : पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी पर सरकार ने स्वीकार की सच्चाई
नई दिल्ली : पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी पर सरकार ने स्वीकार की सच्चाई
- पेट्रोल पर 33 एवं डीजल पर 32 रूपए कमाए
- चुनाव के महीने में क्यों नहीं बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमत ?
- नई दिल्ली /निकिता सिंह : हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 27 फरवरी से गड़बड़ा रही है दूसरी और सरकार ने सोमवार के दिन लोकसभा में मान लिया कि पेट्रोल और डीजल से उनकी अच्छी कमाई हो रही है। इस सवाल पर सरकार ने स्वीकारा कि 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल पर 33 और डीजल पर 32 लीटर की कमाई की। लेकिन मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच में इसकी कीमत 23 और 19 प्रति लीटर हो गई थी। इसलिए जनवरी 13 मार्च 2020 से सरकार की पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर 20 रुपये और 16 रुपये की कमाई हो रही थी ।
पट्रोल पर 33 रूपए और डीजल पर 32 रूपए लीटर की कमाई है लेकिन मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच में इसकी कीमत 23 और 19 प्रति लीटर हो गई थी। सरकार ने लोकसभा में कहा कि 13 जनवरी से मार्च 2020 के बीच में पेट्रोल और डीजल के 20 रुपये एवं 16 रुपये की कमाई हुई थी । अगर हम हिसाब लगाएं तो 31 दिसंबर 2020 तक सरकार की पेट्रोल से 13 रूपए एवं डीजल से 16 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
चुनाव के महीने में क्यों नहीं बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमत ?
सरकार से आम जनता का यही सवाल है कि विधानसभा चुनाव के माह में पेट्रोल डीजल की कीमते स्थिर कैसे है। जबकि पहले तो पेट्रोल डीजल की कीमत हर दिन बढ़ रही थी। यह सवाल पर सरकार की तरफ से कोई इशारा नहीं मिला।