युवा महिला कार्यकर्ता ने BJP पुस्तकालय के एक बुज़ुर्ग पर लगाया शोषण का आरोप, CM से की न्याय दिलाने की मांग, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बीजेपी युवा महिला कार्यकर्ता नामक आयुषी जैन ने बीजेपी के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में एक सज्जन बुज़ुर्ग पर शोषण का आरोप लगाया हैं। बीजेपी युवा महिला कार्यकर्ता आयुषी जैन का कहना है कि वो नानाजी देशमुख पुस्तकालय में वो पुस्तकों का अध्यन करने जाती थी, लेकिन एक सज्जन बुज़ुर्ग ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे, कई बार उन्होंने मुझे घर पर आने का न्यौता भी दिया। इतना ही नहीं आयुषी जैन ने बताया कि वो सज्जन बुज़ुर्ग उनसे घर छोड़ने की बात भी करते थे।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/watch/?v=271258161229365
आयुषी जैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उस सज्जन बुज़ुर्ग ने मेरी दोस्त के साथ भी ऐसा ही अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि भाजपा पुस्तकालय के प्रभारी ने उन्हें लाइब्रेरी में बैठने से माना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी ने मेरा बैग भी उठा कर फेक दिया था, जिसमे मेरा मोबाइल और कुछ अन्य वस्तुएं थी, जो टूटते टूटते बच गई। युवा महिला कार्यकर्ता आयुषी जैन यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे बताया कि उनको भाजपा के एक कार्यकर्ता ने भी परेशान किया। जिसके बाद मुझे उनपर हावी होना पड़ा। इसके बाद से वो भाजपा कार्यलाय में नहीं दिखें हैं।
उन्होंने सीएम शिवराज ने आग्रह किया है कि वो नानाजी देशमुख पुस्तकालय की 12 और 15 मार्च की सीसी टीवी वीडियो देखें ताकि इस बात की पुष्टि हो सकें की मेरे साथ किस तरह का व्यवहार हुआ हैं। साथ ही उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की हैं।
नोट – “द लोकनीति इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता”