1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोरोना टीका
1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोरोना टीका
भोपाल:– सरकार की तरफ से कोविड वैक्सीन को लेकर एक नई खबर आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब 45 साल से ऊपर वाले सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते है, पहले वैक्सीन 45 साल से 60 साल के बीच जो लोग गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे उनको दी जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसके लिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन मिल जाएगी। फिर उन्होंने आगे कहा वैक्सीन तो एक बचाव है ही, लेकिन मास्क तो लगाना है और हाथ धोना भी ज़रूरी है।
आपको बता दे वैक्सीनेशन का पहला चरण सरकार ने 16 जनवरी से शुरू किया था जिसमे हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी गयी। इसके बाद वैक्सीनशन के दूसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वाले लोगो को वैक्सीन दी गयी। यह चरण 16 फरवरी से शुरू हुआ था, 1 मार्च से तीसरा चरण में 45 से 60 साल के बीच के लोगों को यदि उनको पहले से कोई बीमारी है, तो बीमारी का सर्टिफिकेट लेने के बाद वैक्सीन दी गयी और अब 1 अप्रैल से वेक्सीनशन का चौथा चरण शुरू होगा।