सभी खबरें

देखें video साथी पर फायरिंग से भडके वकील, सडक पर लगा दिया जाम मुख्यमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

देखें video साथी पर फायरिंग से भडके वकील, सडक पर लगा दिया जाम मुख्यमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

   सिहोरा सिविल कोर्ट में मोटरसाइकिल सवार हमलवारों ने पेट में मार दी थी गोली, आरोपियों की गिरपफृतारी की मांग अधिवक्ताओं का एक घंटे चला प्रदर्शन 

   बोले दशहत में पैरवी कर रहे अधिवक्ता, आए दिन मिल रही धमकियां आठ सालों से प्रदेश सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट नहीं कर लागू

   कोर्ट परिसर में बनाई जाए अस्थायी चौकी 

 देखें video – https://fb.watch/4pvbF1wl6E/

  द लोकनीति डेस्क सिहोरा 

  सिविल कोर्ट सिहोरा में सोमवार दिन दहाडे अधिवक्ता को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात से भडके अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के सामने मंगलवार को जाम लगा दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ की प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत लागू किए जाने की मांग की। करीब एक घंटे तक सिविल कोर्ट के सामने सैकडों की संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि वारदात को 18 घंटे का अधिक का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफतार नहीं कर पाई है। इतने गंभीर मामले को लेकर पुलिस का रवैया पूरी तरह निष्क्रिय रहा है। 

पिछले नौ साल से कर रहे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग 

प्रदर्शन के दौरान तहसील अधिवक्ता संघ सिहोरा अध्यक्ष रविदीप सिंह का कहना था कि हमारे साथी को दिन दहाडे कोर्ट मंे गोली मार दी गई। इस घटना से पूरे अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश हैै। अधिवक्ता अपनी सुरक्षा के लिए पिछले नौ सालों से एडवोकेटृस प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकारें हर बार आश्वासन का झुनझुन थमा देती है। पूरे देश में अधिवक्ता समुदाया दहशत के बीच न्यायालयों में पैरवी कर रहा है। आए दिन अधिवक्ताओं को पक्षकार धमकी देते हैं।

करीब एक घंटे तक चला अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन

 सिविल कोर्ट के सामने भारी संख्या में अधिवक्ता इकटृठे हो गए और मुख्यमंत्री सहित पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन में सचिव संजय सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, सहसचिव आनंदमणि त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद पटेल, ग्रंथपाल आलोक ब्यौहार, कार्यकारिणी सदस्य आशीष ब्यौहार, राहुल तिवारी, आलोक तिवारी, नित्येन्द्र पांडे, विनोद पटेल, साधना जैन, रमेश पटेल, अरूण वात्री, अरूण ब्यौहार, प्रियदर्शन पाठक, राकेशमणि त्रिपाठी, विमलेश जैन, नन्हें भैया पटेल, अभय मिश्रा, पुष्पराज अग्रवाल, रामशरण मिश्रा, राजभान मिश्रा, कमलेश सोनी, मनोज दुबे, मनोहर लाल पाठक, सिराज खान, राजेश रजक, सुनित विश्वकर्मा, राकेश ठाकुर, उत्तम सोनी, रमेश गर्ग, अरविंद पटेल, उमाशंकर चैरसिया, एसपी पटेल, प्रदीप पटेल, नितिन शुक्ला, आकांक्षा गौतम, चंद्ररेखा मिश्रा, आरबी परोहा, संजय तिवारी, दीपक चैरसिया, शेख इजरायल, सचिन अग्निहोत्री, सोहन सोनी शामिल थे।

ये था पूरा मामला 

सिहोरा सिविल कोर्ट में सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे के लगभग अधिवक्ता सूर्यभान सिंह (35) पर मोटरसाकिल सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी। गोली सूर्यभान के पेट में लगने से वह जमीन पर खून से लथपथ गिर पडे। घायल अधिवक्ता को आनन फानन में सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया सिहोरा कोर्ट परिसर के बाहर हुई सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सिहोरा सिविल कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं की धरना प्रदर्शन और जाम की खबर लगते ही सिहोरा तहसीलदार राकेश चौरसिया, एसडीओपी सिहोरा श्रुत कीर्ति सोमवंशी, सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला थाना प्रभारी जगोतिया मसराम शायद दोनों थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन अधिवक्ता इस गोली कांड को लेकर किसी ठोस आश्वासन को लेकर वरिष्ठ अधिकारी के आश्वासन को लेकर अड़े हुए थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंची उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि इस हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी गई लेकिन अभी उसका कहीं सुराग नहीं लगा है, लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर अधिवक्ताओं ने सिहोरा न्यायालय में अस्थाई पुलिस चौकी और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button