Corona Latest Update:- कोरोनावायरस की तेज रफ्तार, मरीजों का आंकड़ा 54 लाख के पार
कोरोनावायरस की तेज रफ्तार, मरीजों का आंकड़ा 54 लाख के पार
देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है अब यह आंकड़ा 5400000 के पार पहुंच चुका है. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले को लेकर अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है.
इनमें से 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 10 हजार है और 43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है. पिछले 24 घंटे में 92605 नए मामले सामने आए,, अभी तक 1 दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामले 16 सितंबर को दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि 24 घंटे के अंदर 94612 मरीजों को ठीक किया गया है.
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब तेज़ी के साथ बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहा हैं।
बीते 24 घंटे में मप्र में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ हैं। प्रदेश में फिर 2 हज़ार से ज़्यादा नए मामलें एक साथ सामने आए हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यानी शनिवार को 2607 नए मामले आए हैं। यह पहला मौका है जब एक ही दिन में इतने सारे कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
2607 नए मरीज़ मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 3065 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 1943 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
बता दे कि, (इंदौर, भोपाल) लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए है, यहां बीते 24 घंटे में 408 मरीज़ मिले हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल 263 नए पॉजिटिव मिले हैं।
लगातार बढ़ रहे मामलों ने शासन प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दिया हैं।