सभी खबरें

नगर निगम के ठेकेदारों ने किया विरोध, गुहार के बाद भी पेमेंट अटका, अब करेंगे अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

भोपाल:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम में आए दिनों कर्मचारी परेशान रहते हैं. हाल ही में नगर निगम के ठेकेदारों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी पेमेंट अटकी हुई है जिस पर सुनवाई नहीं हो रही है. लेकिन अब ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अब गुहार के बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो सोमवार को माता मंदिर स्थित निगम मुख्यालय पर अब वे अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे. भोपाल जोन गर्वमेंट कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदार यह प्रदर्शन करेंगे. 

एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि निगम के 500 से ज्यादा छोटे-बड़े ठेकेदार हैं, जो वर्कशॉप, गार्डन, झील से लेकर सिविल वर्क करते हैं. पिछले 5 साल से अधिकांश ठेकेदारों का लगभग 300 करोड़ रुपए का पैमेंट अटका है.  2 साल से तो सुनवाई ही नहीं हो रही है. इस कारण ठेकेदारों की आर्थिक हालत खस्ता हो गई है. दीपावली पर मजदूरों को देने के लिए भी रुपए नहीं है. इसलिए सोमवार को प्रदर्शन करेंगे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button