सभी खबरें

किसान आंदोलन :सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोडा दम, धरना स्थल से लगे मोदी, अम्बानी, अडानी के खिलाफ़ नारे

किसान आंदोलन :सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोडा दम, धरना स्थल से लगे मोदी, अम्बानी, अडानी के खिलाफ़ नारे

  • कड़ाके की ठंड और बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें
  • बॉर्डर में मोदी सरकार के काले कानून के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन में 51वे किसान की ठंड लगने से मौत

नई दिल्ली से शशांक तिवारी की रिपोर्ट्। नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं. लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव हो गया है. जिसके कारण किसानो की समस्या दिनो-दिन और बढती जा रही है. इसी बीच सिंघु बॉर्डर से एक बुरी खबर आ रही जहाँ धरना स्थल पर एक किसान की हार्ट टैक से मौत हो गई है. मौत से आक्रोशित किसानो ने मोदी, अम्बानी. अडानी के खिलाफ नारे भी लगाए.

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने कहा कि किसान जिन तंबूओं में रह रहे हैं वह वॉटरप्रूफ हैं लेकिन ये ठंड और जलभराव से उनका बचाव नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से प्रदर्शन स्थलों पर हालात बहुत खराब हैं, यहां जलभराव हो गया है. बारिश के बाद ठंड बहुत बढ़ गई है लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही।’’

‘‘अनेक समस्याओं के बावजूद भी किसान अब तक नहीं हिलने हैं और अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं.’’

वही जिस किसान की मौत हुई है, उनका नाम शमशेर सिंह उम्र 44 जिला संगरूर गांव लीधरा पंजाब प्रांत के रहने वाले है. किसान के दो बेटे 1 बेटी है, बच्चे सभी नाबालिक है, गाँव के किसान मजदूर थे. जोकि लगातार गुरू के लंगर में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनकी आज सुबह 8 बजे मौत हो गई है. मौत का कारण अभी तक हार्ट अटैक और ठंड के कारण टैक्टर ट्रॉली में रहने से बताई जा रही है. वही लगभग 50 से ज़्यादा किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन मोदी सरकार किसानों की बात सुनने तैयार नही है.

दूसरी ओर मीडिया और केन्द्र सरकार आंदोलन को दबाने में लगी हुई है, लेकिन अब यह किसान आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जो अब किसी भी हालात मे थमने-झुकने का नाम नही ले रहे हैं किसानो का कहना है कि हम अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे सरकार और मीडिया दबाने के प्रयास मे लगी हुई है. हम सरकार से किसानों का हक़ लेकर रहेंगे और हमारी मांगे सरकार को मानने है पड़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तथा बादल छाए रहने और पूर्वी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तथा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा 18 मिमी बरसात दर्ज की गई। छह जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button