ब्रिटिश हुकूमत के आने से पहले इंडिया का कोई कांसेप्ट नहीं था :Saif Ali Khan
10 जनवरी को फिल्म तानाजी(Tanhaji) रिलीज हुई | फिल्म मूलतः शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे और उनकी वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है| फिल्म में उदयभान राठौर का निगेटिव किरदार सैफ अली खान (saif ali khan)ने निभाया है | क्योंकि फिल्म शिवाजी महाराज के सूबेदार की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई है | इसलिए हर फ्रेम में आपको अजय देवगन (ajay devgn)दिखेंगे | फिल्म की सफलता के बाद सैफ अली खान ने अनुपमा चोपड़ा को इंटरव्यू दिया है | अनुपमा चोपड़ा (anumpama chopra) जाने माने निर्देशक कबीर खान (kabir khan) के हवाले से सैफ अली खान(saif ali khan) से पूछती है कि क्या फिल्म तानाजी में बैड पोलटिक्स को नहीं दिखाया गया है ? और अगर हाँ फिर आपने इसपर कोई स्टैंड क्यों नहीं लिया ? सैफ अली खान इसपर सिर्फ इतना कहते हैं कि उन्हें उदयभान राठौर का किरदार अच्छा लगा ,और सिर्फ यही एक कारण था की मैंने कोई स्टैंड नहीं लिया ,पर आगे से लूंगा | सैफ ने आगे कहा की हमे पता है की जिस इतिहास को तानाजी प्रदर्शित करती है ,वो हमारा इतिहास नहीं है | ब्रिटिश हुकूमत के आने से पहले इंडिया का कोई कांसेप्ट नहीं था | बॉलीवुड कलाकारों का बचाव करते हुए सैफ कहते हैं की हमारे बोलने के बाद ,हमारी फिल्मों को बैन कर दिया जाता है |