सभी खबरें
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थान चोपना के हत्याकांड के अज्ञात आरोपियो पर किया इनाम घोषित
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट – थाना चोपना में दिनांक 01.06.2020 को ग्राम विष्णुपुर के महादेव हलदार के हत्याकांड मामले के आरोपियों की पतारसी हेतु दिनांक 11.06.2020 को पुलिस रेग्युलेषन की शक्तियों का उपयोग कर अज्ञात आरोपियों पर 10,000/- रू का इनाम की घोषणा की गई हैं।
ज्ञात है कि, दिन दहाडे हुये इस हत्याकांड में महादेव समेत उसकी पुत्री पर भी हमला किया गया था, जिसमे महादेव हलदार की मौके पर ही मौत हो गई थी।