सभी खबरें

MADHYA PRADESH: स्टूडेंट्स सोलर एम्बेसडर वर्कशॉप का हुआ महाविद्यालय में आयोजन

BADWANI राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर महाविद्यालय में भी 02 अक्टूबर 2019 को आई. आई. टी. बाम्बे  द्वारा ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत के रूप में “गाँधी ग्लोबल सोलर यात्रा” नाम से सोलर ऊर्जा के प्रयोग का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु “स्टूडेंट्स सोलर एम्बेसडर वर्कशॉप 2019” का उदघाटन एवं आयोजन किया गया था.

इस आयोजन को नोडल अधिकारी भौतिकी विभाग के प्रो. रेवल सिंह खरत के द्वारा निर्देशित किया गया. इस कार्यक्रम में 19 अक्टूबर को 75 पंजीकृत विद्यार्थियों को हैदराबाद की सायरस कम्पनी द्वारा “सोलर लैंप किट एवं टूल किट हैंड्स-ऑन ट्रैनिंग” देकर सोलर लैंप को असेम्बल करने का प्रायोगिक कार्य किया गया. इसके पश्चात सभी छात्रों ने प्राचार्य डॉ. आर.एन. शुक्ल के समक्ष सोलर लैंप को असेम्बल कर प्रदर्शित किया. महाविद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को देखकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की.

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. एन. एल. गुप्ता, डॉ. जे.के. गुप्ता, प्रो. संजय साठे, डॉ. मनोज सावले,डॉ. रविन्द्र बरडे , प्रो. कपिल अहिरे, प्रो. लखन परमार, श्री दिनेश नरगावे एवं भौतिकी विभाग के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button