सभी खबरें

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी सफाई, ये है पूरा मामला 

मध्यप्रदेश/भोपाल – शुक्रवार को गृह विभाग के निर्देश पर मध्य प्रदेश में 4 साल बाद 4200 हजार पदों होने वाली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को PEB ने निरस्त कर दिया गया था। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html लिखा था कि ‘पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020, विज्ञापन, संशोधित नियम पुस्तिका, आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती हैं। 

वहीं, इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4200 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित नहीं की गई हैं। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार 6 मार्च से शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद जल्द ही आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, फिलहाल सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आने से आवेदकों के प्रमाणपत्र अपलोड नहीं हो पा रहे हैं, ये एक तकनीकी समस्या है, जिसका जल्द ही निराकरण कर प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। हालांकि, अभी भर्ती प्रक्रिया दौबार शुरु कब से की जाएगी, इसपर कोई बयान सामने नहीं आया हैं।

गौरतलब है कि बीते महीनों प्रदेश में 4200 पदों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराए जाने की घोषणा की गई हैं। 4 साल बाद होने जा रही पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 33 साल निर्धारित की गई है और इसके भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरु हुई थी 7 जनवरी तक चली, जिसका 8 जनवरी को रजिस्ट्रेशन किया जाना था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button