बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, अब चुकाना पड़ेंगे इतने रुपए

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में एक बार फिर आम आदमी की जेब पर मार पड़ने जा रही हैं। दरअसल, प्रदेश में लगातार बिजली के दामों में लगातार इजाफा किया जा रहा हैं। हालही में बिजली बिलों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद प्रति यूनिट 15 से 25 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके अलावा लोड में भी दाम बढ़ाया गया था। जहां ग्रामीण इलाकों में मीटर लोड पर एक एक रुपए बढ़े थे।
इसी बीच एक बार फिर बिजली बिल के दाम बढ़ाने की तैयारी की गई हैं। जिसके बाद प्रति यूनिट 1 पैसा बढ़ा दिया गया हैं। ये बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।
दरअसल बिजली कंपनियों द्वारा फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (Fuel cost adjustment) पर अब 1 पैसा की बढ़ोतरी की गई हैं। जिसके बाद एफसीए 11 पैसे से बढ़ाकर 12 पैसे कर दिया गया हैं। बता दे कि एफसीए में हर तीन महीने में बदलाव किया जाता हैं। अब एफसीए में बढ़ोतरी के बाद जनवरी में आने वाले बिलों के दाम बढ़े रहेंगे। जिसके बाद प्रति यूनिट 1 पैसे और बढ़कर बिजली बिल सामने आएंगे। जिससे प्रति 100 यूनिट पर 2 रुपए बढ़ जाएंगे।
मालूम हो कि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा एफसीए 2 पैसे बढ़ाकर 13 पैसे करने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग, मध्यप्रदेश को भेजा गया था। हालाकि विद्युत नियामक आयोग ने एफसीए (FCA) पर 1 पैसे ही बढ़ाए जाने की मंजूरी दी हैं।