सभी खबरें
ज़ीरो के बाद फिर साथ आ रही है शाहरुख,कैटरीना और आनंद एल राय की जोड़ी
पिछले साल दिसम्बर में आई फिल्म ज़ीरो के बाद एक बार फिर किंग ख़ान, कैटरीना और आनंद एल राय साथ काम करने वाले है. तीनों एक कोरियन फिल्म “मिस एंड मिसेज़ कॉप्स” के रीमेक पर काम कर रहे है. जिसको शाहरुख और आनंद एल राय मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. कैटरीना अदाकारी करेंगी. यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में कैमियो भी कर सकते है.
बता दें कि फिल्म में कैटरीना के अलावा एक और अभिनेत्री होगी. जिसके लिए विद्या बालन का नाम चर्चा में है.