श्रीनगर : लाल चौक के पास आतंकी हमला, 7 लोग हुए घायल
श्रीनगर के लाल चौक के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला
हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर
हाल ही में श्रीनगर के लाल चौक के पास आतंकी हमले की खबर सामने आई है | कड़ी सुरक्षा के बावजूद श्रीनगर (Srinagar) में लाल चौक (Lal Chowk) के करीब हरि सिंह स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है | इस हमले में 7 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है | यह ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे | चौराहे के हर कोने पर जवान तैनात किए गए हैं |
हमले में घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है | घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन आरंभ कर दिया गया है | बता दें कि घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की टीम भी शामिल है | फिलहाल सुरक्षाबल ग्रेनेड हमले के बारे में जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है |
गौरतलव है कि इससे पहले भी दक्षिणी-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा 5 अक्टूबर के दिन ग्रेनेड हमला किया गया था | डीसी ऑफिस के बाहर किए गए हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हो गए थे |