Maharashtra Breaking News Live: 9 बागी विधायकों को दिल्ली भेजा जा रहा है
- 9 विधायकों को विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाने की पूरी तैयारी है,
- एकदम से जयपुर पर क्यों विचार बना?
- ये विधायक हैं जिनको दिल्ली भेजा जा रहा है
- संजय बेन्सन , दौलत दरोडा, नरहरि जिरवार, सुनील भुसारा,दिलीप बनकर, नितिन पवार, अनिल भाई दास पाटिल, , सुनील शेलके, बाबा शाहिब पाटिल
कुछ देर पहले खबर आ रही थी की महाराष्ट्र के कांग्रेस विद्यायकों को भोपाल भेजा जा रहा था लकिन अभी अभी खबर आ रही है की भोपाल भेजने के बजाए एकदम से जयपुर भेजा जा रहा है| क्यों डर रही है कांग्रेस अपने विधायकों को भोपाल भेजने से, एकदम से जयपुर पर क्यों विचार बना? बीजेपी को समर्थन देने वाले एनसीपी विद्यायक दिल्ली शिफ्ट होंगे। 9 विधायकों को दिल्ली भेजने की तैयारी चल रही है।
महाराष्ट्र की राजनीति में विधायकों को शिफ्ट करने का क्रम सिर्फ कांग्रेस ही नहीं कर रही है बल्कि माना यह भी जा रहा है कि भाजपा या अन्य पार्टी द्वारा इस तरह का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अपने अपने विधायकों को सुरक्षित किया जा सके आपको बता दें कि शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि 30 नवंबर तक का समय हमारे पास है सरकार बनाने का और हम सरकार बना कर ही रहेंगे इसी बीच इस समय की सबसे बड़ी खबर या आ रही है कि जिन विधायकों ने सुबह भाजपा को समर्थन दिया था उनमें से 9 विधायकों को विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाने की पूरी तैयारी है, इन बागी एमएलए को दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है