सभी खबरें

Cowin पर आ गई Sputnik V, पहले चरण की शुरुआत अपोलो के केंद्रों में सोमवार को हैदराबाद में होगी

Cowin पर आ गई Sputnik V, पहले चरण की शुरुआत अपोलो के केंद्रों में सोमवार को हैदराबाद में होगी

 

देश में रूस की injection Sputnik V आ चुकी है. अब यह इंजेक्शन Cowin पर भी आ चुकी है.

बता दें, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्पुतनिक- वी के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए आपस में गठजोड़ किया है.

 बताते चलें कि इन दिनों देश भर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की वैक्सीन लग रही है.

अपोलो हॉस्पिटल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने बताया कि एक महीने की में कोविड वैक्सीन की 10 लाख खुराकें अपोलो को मिलेंगी.वहीं अपोलो अस्पताल ने स्पुतनिक-वी की कीमत 1,250 प्रति डोज के हिसाब से तय की है दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 995 प्रति डोज कीमत रखी है.

 

 डीआरडीओ कोरोना पर तेज़ असरदार :-

डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. डीसीजीआई ने डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को हाल ही में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button