जबलपुर : बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने सोनिया-राहुल को लेकर दिया विवादित बयान, बोल दी ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश/जबलपुर – जबलपुर के सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया हैं। दरअसल, इन दिनों देश मे चीन का मुद्दा गरमाया हुआ हैं। चीन द्वारा की गई हरकतों को लेकर सभी इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद सरकार को घेरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सांसद राकेश सिंह ने इसी को लेकर सोनिया और राहुल गांधी का घेराव कर दिया।
राकेश सिंह ने कहा कि इस समय जब पूरा देश चीन के खिलाफ एकजुट है तो राहुल और सोनिया गांधी देश की कमियां निकालकर चीन को ताकत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में भारत से उसका वजूद ही खत्म हो जाएगा।
राकेश सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी खुद से कुछ नहीं सोचते बल्कि उन्हें जब कोई बताता है कि उन्हें क्या करना चाहिए, तो वो अचानक से किसी भी मुद्दे पर एक्टिव हो जाते हैं।
इसके अलावा कांग्रेस देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामों का भी विरोध कर रहीं हैं। जिसको लेकर राकेश सिंह ने कहा कि इस समय जब देश कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन की नापाक हरकत के संकटों से घिरा है तो सरकार को पैसों की जरुरत है, लेकिन कांग्रेस इस समय भी जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश में लगी है, जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाएगी।