सभी खबरें
सतना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की गई

सतना से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक में जिले में स्वीकृत 26 निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विकासखंडवार सड़कों के उन्नयन, डामरीकरण, सीसी कार्य, ब्रिज निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा गया कि यदि निर्माण कार्य में भूमि विवाद या अन्य कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। निर्माण कार्यों में आने वाली समस्याओं का निराकरण गंभीरता से कराया जाएगा। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय कार्यों को पूर्ण कराने के लिए बजट की कोई समस्या नही है। बैठक में महाप्रबंधक यूएस गुप्ता, सहायक प्रबंधक आलोक वर्मा, सतेन्द्र चौहान एवं आदित्य खरे उपस्थित थे।