सिहोरा : संघ ने फूंका चीन का पुतला, गोसलपुर खंड स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत युवा अभियान का आयोजन

मध्यप्रदेश/सिहोरा – चीन के हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के विरोध मे गोसलपुर खंड स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत युवा आयाम के तत्वाधान में गोसलपुर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग का पुतला फूंका। चीन की नापाक हरकतों से क्रोधित स्वयं सेवको ने चीन सेना ओर चीन के राष्ट्रपति का मंगलवार को गोसलपुर के हृदय स्थल झंडा बाजार में पुतला फूंका।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सूबेदार बलराम पटेल ने कहा की देश का प्रत्येक नागरिक इन शहीदों का ऋणी रहेगा ऐसे संकटकाल मे हम देश व सेना के साथ है। वरिष्ठ प्रकाश पालीवाल ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आवाहन किया। नगर में संचालित दुकानों में चीनी उत्पाद न बेचने एवम ग्राहकों से न खरीदने का आग्रह किया। साथ ही लोगों को चीन की कूटनीतियों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अर्पित चौबे, प्रकाश पालीवाल, गोविंद राय, हेमचंद असाटी, बलराम पटेल, आकाश जैन, ओम प्रकाश पटेल, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, आकाश बैरागी, दीपांशु पांडे, कौशल पांडे, आदर्श सिंह चौहान, राज पटेल, भारत पांडे, यशपाल सिंह भदोरिया सुदामा माना विनीत रजक, श्याम सिंह, आशुतोष चौबे, विकास सिंह, अरुण सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।