सभी खबरें

कोरोना काल में भी यहा से आ रही है, दिल खुश कर देने वाली खबर

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : जबलपुर शहर में कोरोना(Corona) काल के बीच एक अच्छी खबर भी आई है। अब यहा के यातायात  दबाव से शहर की सड़कों को मुक्ति मिलेगी।अब भारी माल वाहक वाहन का अंदरूनी सड़कों पर दबाव नहीं रहेगा। जबलपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी ग्रेटर रिंग रोड का निर्माण अब भारत माला प्रोजेक्ट के तहत होगा। अब रिंग रोड का निर्माण अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सांसद राकेश सिंह(Rakesh singh) ने कहा कि रिंग रोड का निर्माण कार्य  केन्द्र सरकार करेगी। उनके सुझाव पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने इसे स्वीकृति दे दी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सांसद राकेश सिंह को जानकारी दी है।

यह  स्थिति रहेगी – :

  • : 112 किमी लम्बाई

  • : 1100 करोड़ के लगभग अनुमानित लागत

  • : 207 गांव होंगे शामिल

  • : 950 वर्ग किमी नगर का भावी प्लानिंग एरिया सम्भावित

  • : 103 गांव थे पहले प्लानिंग एरिया 1980 में

  • : 245 वर्ग किलोमीटर है प्लानिंग एरिया

केंद्रीय मंत्री गडकरी के जबलपुर प्रवास के समय सांसद राकेश सिंह ने फ्लाई ओवर व रिंग रोड के निर्माण की मांग रखी थी। अब केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। रिंग रोड का निर्माण तेज गति से हो इसके लिए सांसद राकेश सिंह ने उनसे रिंग रोड को भारत माला परियोजना में शामिल करने की मांग की थी। जिसे उन्होंने स्वीकृति दे दी। अब केवल जमीन अधिग्रहण का काम प्रदेश सरकार करेगी।

पहले ये था प्रोजेक्ट – :

पहले ये तय था कि प्रोजेक्ट पर जमीन अधिग्रहण से लेकर निर्माण कार्य प्रदेश शासन करेगा। लेकिन प्रोजेक्ट पर काम तेज गति से हो, इसे बात का ध्यान में रखते हुए सांसद राकेश सिंह ने मांग की थी कि निर्माण कार्य भी केन्द्रीय शासन के माध्यम से हो। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट को भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल किया। अब निर्माण कार्य भी केन्द्रीय शासन ही करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button