सभी खबरें

सीमांत किसानों को एवं खेती-बाड़ी मजदूरों को मिला निशुल्क प्रमाणित सब्जी बीज

सीमांत किसानों को एवं खेती-बाड़ी मजदूरों को मिला निशुल्क प्रमाणित सब्जी बीज

कटनी/ढीमरखेड़ा :ढीमरखेड़ा के जनपद पंचायत ने पाली लगाई ,जिसमे उद्यानिकी विभाग से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ,एवं लघु सीमांत किसानों को एवं खेती-बाड़ी मजदूरों को निशुल्क प्रमाणित सब्जी बीज(vegetables seeds ) पैकेट घरेलू बागवान हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा पालीपंचायत में सात प्रकार बीज बांट गई जिसमें पालक ,भिंडी,लौकी ,करेला गिलकी बरबटी कद्दू 100 से ज्यादा हितग्राहियों को बांटी गई

 

उपस्थिति में सरपंच रेशमा बाई सचिव बाल किशन बागरी उपसरपंच चम्मू सिंह उद्यानिकी विभाग से रामेश्वर गौतम आरके विश्वकर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही
संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया उमरिया पान कटनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button