हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर क्यों उठ रही बिजनौर के इमाम की गिरफ़्तारी की मांग???
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या पर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बिजनौर के इमाम की गिरफ़्तारी की उठ रही मांग
हिंदू महासभा से जुड़े हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या होने के बाद सोशल मीडिया पर माहोल गर्मा उठा है | ट्विटर पर #KamleshTiwari ट्रेंड कर रहा है | दरअसल, कुछ साल पहले कट्टर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गई थी | उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका भी लगाया गया था |
वहीं, बिजनौर के एक मुस्लिम गुट द्वारा फतवा जारी कर कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये देने का एलान किया गया था | मृतक तिवारी सुप्रीम कोर्ट में चले अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले को लेकर हिंदू महासभा की ओर से पक्षकार भी रहे थे | अब कमलेश तिवारी की हत्या के पश्चात् प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल गर्मा उठा है |
ट्विटर पर बिजनौर के इमाम का पुराना वीडियो साझा कर उन्हें हत्या का दोषी माना जा रहा है | दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि कमलेश तिवारी जहां कहीं भी हैं, मुस्लिम उन्हें सजा जरूर देंगे | लोग पूछ रहे हैं कि अब तक इमाम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है |
वहीं, दूसरी ओर पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए हैं, जिसमें सामने आया है कि दो हत्यारे भगवा कपड़े पहनकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया गया था | बताया जा रहा है कि इन दोनों द्वारा पहले मृतक के साथ बैठकर चाय पी और फिर चाकू से गला रेत कर उनकी बेरहमी से हत्या कर आरोपी फरार हो गए |
वहीं, ट्विटर पर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि जब हत्यारे भगवा कपड़ों में थे, तो उनकी हत्या किसी हिंदू ने ही की होगी या फिर किसी करीबी द्वारा उन्हें निजी वजहों से मौत के घाट उतार दिया गया है | इसके तहत, धर्मेंद्र छोनकर नाम के एक यूजर ने कहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या की धमकी देने वाले इमाम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए
Today, Hindu leader #KamleshTiwari is murdered by peaceful.
Bijnor's Imam way back announced 51 lakh reward to behead Kamlesh Tiwari and said that Muslims will punish him,wherever he is!
Whether this Imam is arrested or not so far? if not, why he roaming free? @myogiadityanath pic.twitter.com/VgK13EhYTr
— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) October 18, 2019
वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कमलेश तिवारी के मर्डर पर कहा है कि आप राम का मजाक उड़ा सकते हैं, राम मंदिर का मजाक उड़ा सकते हैं, हिंदुओं के हर त्यौहार का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन इस्लाम के बारे में कुछ बोलते ही हत्या कर दी जाएगी और हिन्दू असहिष्णु कहलाएगा |
आप राम का मजाक उड़ा सकते हैं, राम मंदिर का मजाक उड़ा सकते हैं, हिंदुओं के हर त्यौहार का मजाक उड़ा सकते हैं
लेकिन इस्लाम के बारे में कुछ बोलते ही हत्या कर दी जाएगी
और हिन्दू असहिष्णु कहलायेगा #KamleshTiwari
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 18, 2019