अमेरिका में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर कई राउंड की फायरिंग की
सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल पिछले 10 साल से अमेरिकी पुलिस में कार्यरत थे
अमेरिका के टेक्सस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है | जिसके मुताबिक, भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की गई है | बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पुलिस अधिकारी पर कई राउंड की फायरिंग की गई, जिसमें उनकी मौत हो चुकी है | वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक सिख पुलिस अधिकारी की पहचान संदीप सिंह धालीवाल के रूप में की गई है | बता दें कि वह पिछले 10 साल से अमेरिकी पुलिस में कार्यरत रहे | पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है |
इसके तहत, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेरिफ ईड गोनजालेज ने जानकारी दी है कि पुलिस फिलहाल संदीप धालीवाल के पास लगे डैशकैम से आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुए हैं | उन्होंने जानकारी व्यक्त की है कि यह घटना उस समय हुई है, जब संदीप द्वारा आरोपी युवक की कार को एक ट्रैफिक सिग्नल के पास रोका गया था और उसे बाहर आने के लिए कहा गया | घटना के समय आरोपी अपनी एक महिला मित्र के साथ कार में बैठा हुआ था |
आरोपी संदीप के रोके जाने के बाद कार से बाहर निकला और पीछे से गोली मार दी | इस घटना को अंजाम देने के बाद वह भागने की कोशिश में एक शॉपिंग मॉल में घुस गया | गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी गई | गौरतलव है कि संदीप कई लोगों के लिए उदाहरण की ओर थे | उन्होंने हरिकैन के बाद तबाह हुए इलाके में लोगों की मदद के लिए काफी कुछ किया था |